बैंक में फर्जी दस्तावेज से खुलवाया खाता

खाता खुलाने के बाद एलआइसी से जारी चेक जमाकर निकाले रुपयेबागबेड़ा निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्यों के खिलाफ मामला दर्जवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकीताडीह स्थित ग्रामीण बैंक में जाली दस्तावेज पर बचत खाता खुलवाया गया और फिर एलआइसी कंपनी द्वारा जारी चेक जमाकर रुपये की निकासी की गयी. बैंक द्वारा छानबीन में दस्तावेज जाली पाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 9:04 PM

खाता खुलाने के बाद एलआइसी से जारी चेक जमाकर निकाले रुपयेबागबेड़ा निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्यों के खिलाफ मामला दर्जवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकीताडीह स्थित ग्रामीण बैंक में जाली दस्तावेज पर बचत खाता खुलवाया गया और फिर एलआइसी कंपनी द्वारा जारी चेक जमाकर रुपये की निकासी की गयी. बैंक द्वारा छानबीन में दस्तावेज जाली पाये गये. इस संबंध में बैंक के मैनेजर दिनेश चंद्र ने परसुडीह थाने में बागबेड़ा रोड नंबर चार, क्वार्टर नंबर 136/2/3 निवासी छाया देवी, पति राम भजन सिंह तथा सोनी कुमारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैैैै. प्राथमिकी के मुताबिक 10 मार्च 2008 को रूबी रानी तथा सोनी कुमारी ने दस्तावेज जमाकर ग्रामीण बैंक में बचत खाता खोलवाया. बैंक के ग्राहक राम भजन सिंह रूबी के के गायरंटर बने. कुछ दिन बाद इसी खाते में रूबी ने एलआइसी द्वारा जारी चेक जमा कर रुपये की निकासी कर ली. निकासी के बाद बैंक को एक महिला का आवेदन मिला. महिला ने बैंक को अवगत कराया कि रूबी का असली नाम छाया देवी है और गायरंटर बना व्यक्ति उसका पति रामभजन सिंह है. बैंक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रूबी को केवाइसी प्रक्रिया के तहत दस्तावेज जमा करने का नोटिस जारी किया, जिसके बाद सच्चाई पता चली. कोट—————फर्जी दस्तावेज जमा कर बैंक में खाता खोलवाया गया और एलआइसी द्वारा जारी चेक जमा कर रुपये की निकासी की गयी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जांच की जा रही है. -बिपीन कुमार, थाना प्रभारी परसुडीह.

Next Article

Exit mobile version