एक मई को जिला कांग्रेस मनायेगी सावधान दिवस
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर पहली मई को जिला कांग्रेस कमेटी सावधान दिवस के रूप में मनायेगी. रविवार को तिलक पुस्तकालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में जिलाध्यक्ष विजय खां, राकेश तिवारी, खगेनचंद्र महतो,अमरजीतनाथ मिश्रा, रियाजुद्दीन खान आदि ने उक्त बातें कहीं. विजय खां ने बताया कि पहली मई को सिदगोड़ा एल-4 दुर्गापूजा मैदान में मजदूर दिवस सह […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर पहली मई को जिला कांग्रेस कमेटी सावधान दिवस के रूप में मनायेगी. रविवार को तिलक पुस्तकालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में जिलाध्यक्ष विजय खां, राकेश तिवारी, खगेनचंद्र महतो,अमरजीतनाथ मिश्रा, रियाजुद्दीन खान आदि ने उक्त बातें कहीं. विजय खां ने बताया कि पहली मई को सिदगोड़ा एल-4 दुर्गापूजा मैदान में मजदूर दिवस सह जिला कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होगा. इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत, राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचू समेत प्रदेश और जिला के नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे. जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए 19 कमेटियों में 225 कांग्रेसियों को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी है. संयोजक ब्रजभूषण पांडेय को बनाया गया है. श्री खां ने बताया कि डॉ अजय कुमार विदेश दौरे के कारण उक्त सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे.मजदूरों का हक दिलायेगी कांग्रेस जमशेदपुर. कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय खां ने कहा कि मजदूरों को उनका वाजिब हक दिलाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी संघर्ष करेगी. उन्होंने कहा कि उपश्रमायुक्त के माध्यम से जमशेदपुर की सभी कंपनियों को नोटिस भेजा गया था, लेकिन चार माह बाद भी उक्त नोटिस पर क्या कार्रवाई हुई इसकी जानकारी नहीं दी गयी है.
