रुरल ग्रीन ने उषा सीसी को हराया

जमशेदपुर. रुरल ग्रीन ने जेएससीए बी डिवीजन नॉक आउट लीग में उषा क्रिकेट क्लब को 40 रन से हराया. रुरल ग्रीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाये. ललित शर्मा ने 23 व अर्जुन सिंह ने नाबाद 22 रन बनाये. उषा क्रिकेट क्लब के निहाल सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 9:05 PM

जमशेदपुर. रुरल ग्रीन ने जेएससीए बी डिवीजन नॉक आउट लीग में उषा क्रिकेट क्लब को 40 रन से हराया. रुरल ग्रीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाये. ललित शर्मा ने 23 व अर्जुन सिंह ने नाबाद 22 रन बनाये. उषा क्रिकेट क्लब के निहाल सिंह ने 20/4 और नमन कुमार ने 18/2 विकेट लिये. जवाब में उषा क्रिकेट की टीम 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 70 रन ही बना सकी. अंकित कुमार ने 32 रनों की पारी खेली. झारखंड रैपीड चेस टीम घोषितजमशेदपुर. ओडि़शा के राउरकेला में आयोजित राष्ट्रीय रैपीड एंड ब्लीट्ज चेस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए झारखंड टीम राउरकेला पहुंच चुकी है. झारखंड टीम प्रीतम सिंह (2049 रेटिंग), सौरभ मंडल (1915 रेटिंग) और अतुल बिहारी शरण (1451) शामिल हैं. प्रतियोगिता का समापन 29 अप्रैल को होगा. १२३४५६७८९एथलेटिक्स में झारखंड बना विजेताजमशेदपुर. रांची के विद्या भारती हाई स्कूल में झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रथम किड्स गेम का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में पूर्वी सिंहभूम की 11-12 आयु वर्ग की टीम विजेता और 9-10 आयु वर्ग की टीम उपविजेता बनी. पूर्वी सिंहभूम की टीम में लिट्ल फ्लॉवर स्कूल के छात्र शामिल थे. 11-12 आयु वर्ग की टीम में शामी, अन्सेल, एरॉन, इशिका, नितिजा और एम कुमार शामिल थे. 9-10 आयु वर्ग में तुषार, सैनी, सुमित, एस्टोन, संस्कृति, आद्रीजा दास और मुस्कान शामिल थी. टीम के कोच चेनन माझी, व डेजी ह्वाइट थी.

Next Article

Exit mobile version