अभिभावकों को एकजुट करेगा भोजपुरी नवचेतना मंच
-निजी स्कूलों के खिलाफ 10 जगहों पर लगेगी शिकायत पेटीसंवाददाता, जमशेदपुर शहर में निजी स्कूलों की मनमानी रोकने तथा अभिभावकों की समस्याओं को सुनने के लिए भोजपुरी नवचेतना मंच पहल करेगा. मंच के सदस्य अंकित आनंद न एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि शहर में 10 स्थलों पर शिकायत पेटी लगायी जायेगी. इसमें अभिभावक […]
-निजी स्कूलों के खिलाफ 10 जगहों पर लगेगी शिकायत पेटीसंवाददाता, जमशेदपुर शहर में निजी स्कूलों की मनमानी रोकने तथा अभिभावकों की समस्याओं को सुनने के लिए भोजपुरी नवचेतना मंच पहल करेगा. मंच के सदस्य अंकित आनंद न एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि शहर में 10 स्थलों पर शिकायत पेटी लगायी जायेगी. इसमें अभिभावक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. कई छात्र संगठनों को जोड़ कर निजी स्कूलों मनमानी के खिलाफ आवाज बुलंद की जायेगी. जल्द ही लोगों के बीच वाट्सअप अप नंबर भी सार्वजनिक किया जायेगा.