वर्ष वरण कार्यक्रम में कोलकाता के गायक किंजल ने दी प्रस्तुति

हेडिंग : एई रात तोमार आमार, एई गान तोमार आमार…(फोटो हैरी)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर हेमंत कुमार के गाये बांग्ला गीत एई रात तोमार आमार…एई गान तोमार आमार… को जब कोलकाता के गायक किंजल चटर्जी ने अपने मधुर कंठों से लोगों के सामने पेश किया तो सिनेमा के स्वर्णिम पल जीवंत हो उठे. संगीत ओ साधना की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 10:05 PM

हेडिंग : एई रात तोमार आमार, एई गान तोमार आमार…(फोटो हैरी)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर हेमंत कुमार के गाये बांग्ला गीत एई रात तोमार आमार…एई गान तोमार आमार… को जब कोलकाता के गायक किंजल चटर्जी ने अपने मधुर कंठों से लोगों के सामने पेश किया तो सिनेमा के स्वर्णिम पल जीवंत हो उठे. संगीत ओ साधना की ओर से सोनारी तरुण संघ के मैदान में रविवार की शाम वर्ष वरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ नन्हीं सी वन्हीशिखा द्वारा बांग्ला गीत देखेछो की ताके ओई नील नोदीर धारे… पर नृत्य की प्रस्तुति देते हुए किया गया. इसके बाद किंजल ने कवि गुरु को श्रद्धांजलि देते हुए उनके रचित गीत जोदी तोर डाक सुने केउ न आसे…पेश किया. बांग्ला गीतों के साथ-साथ नये और पुराने फिल्मों के गीतों ने लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम का संचालन अंनिदिता मल्लिक ने किया. आयोजन में श्यामा दे, अंनिदिता मल्लिक, पूरोबी घोष व रंजीत चटर्जी आदि का योगदान रहा.