वन विभाग की ग्रामीण सेना दलमा में समायी
फोटो है, दिलीप 1, 2 गेड़वा चेकनाका में तैनात वन विभाग के कर्मचारी व विभाग द्वारा तैयार किये गये ग्रामीण सेना दलमा में जाते.पटमदा. दलमा वन विभाग की ओर से तैयार की गयी ग्रामीण सेना व यूको विकास समिति के सदस्य दल बल के साथ जंगली जानवरों का शिकार रोकने के लिए रविवार को दलमा […]
फोटो है, दिलीप 1, 2 गेड़वा चेकनाका में तैनात वन विभाग के कर्मचारी व विभाग द्वारा तैयार किये गये ग्रामीण सेना दलमा में जाते.पटमदा. दलमा वन विभाग की ओर से तैयार की गयी ग्रामीण सेना व यूको विकास समिति के सदस्य दल बल के साथ जंगली जानवरों का शिकार रोकने के लिए रविवार को दलमा जंगल में चले गये. इसके अलावा शिकार पर्व के लिए जाने वाले सेंदरा वीरों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए गेड़वा चेक नाका में कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है. बोड़ाम की ग्रामीण सेना हलुदबनी, सालदोहा, वोंटा, भादुडीह, कांकादासा आदि क्षेत्रों में तैनात की गयी है, ताकि जंगली जानवरों का शिकार रोका जा सके.इसके अलावा दलमा के पिंडराबेरा, चाकुलिया, डाहुबेड़ा, कांकादासा, भादुडीह, चिमटी, गेड़वा, नूतनडीह, एनएच आदि चेकनाका पर बड़ी संख्या में वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तैनात किये गये हैं.