टेल्को यूनियन चुनाव : हाई कोर्ट में सुनवाई आज

-डबल बेंच में होगी सुनवाई-16 नंबर सूची में आया है नामसंवाददाता, जमशेदपुर टेल्को वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर हाई कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी. वैसे कोर्ट मामले के जानकारों के अनुसार सोमवार को किसी तरह का फैसला आने की उम्मीद नहीं है. टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह द्वारा हाई कोर्ट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 10:05 PM

-डबल बेंच में होगी सुनवाई-16 नंबर सूची में आया है नामसंवाददाता, जमशेदपुर टेल्को वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर हाई कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी. वैसे कोर्ट मामले के जानकारों के अनुसार सोमवार को किसी तरह का फैसला आने की उम्मीद नहीं है. टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह द्वारा हाई कोर्ट में पूर्व में दिये गये फैसले को डबल बेंच में चुनौती दी गयी थी. उसी मामले में विपक्षी खेमा हर्षवर्द्धन व टीम ने भी याचिका दायर कर दी है और जिले के उपायुक्त की ओर से भी चुनाव में भागीदारी नहीं निभाने संबंधित याचिका दाखिल की गयी है. डबल बेंच में सभी पक्षों की बातों व दलीलों पर चरचा होने के बाद ही फैसला की उम्मीद है. हाई कोर्ट में सोमवार को होने वाली सुनवाई में शामिल होने के लिए विपक्षी खेमे की ओर से हर्षवर्द्धन सिंह, पंकज सिंह, पुष्टि चौधरी, जेपीएन सिंह, अभय सिंह रांची पहुंच गये हैं. ज्ञात हो कि टेल्को वर्कर्स यूनियन का चुनाव डीसी-एसपी की देख-रेख में करवाये जाने व दो माह के भीतर इसे पूरा करने संबंधित फैसला हाई कोर्ट से दिया गया था. चंद्रभान सिंह ने इस फैसले को डबल बेंच में चुनौती दी और उस में ही जिले के उपायुक्त ने याचिका दायर करते हुए कहा कि टेल्को यूनियन सरकारी संस्था नहीं है इसलिए इसके चुनाव करवाने से जिले के अन्य विकास व विधि व्यवस्था संबंधित मामले में काम बाधित होता है. उपायुक्त ने चुनाव करवाने की जिम्मेवारी से जिला प्रशासन को अलग रखने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version