कमल की गिरफ्तारी के बाद निवेशकों ने की बैठक
प्रतिनिधि, जादूगोड़ाफोटो जादू-1- बैठक करते निवेशक व उपस्थित हाइकोर्ट के वकील राजीव कुमारजादूगोड़ा के चिटफंट किंग कमल सिंह के गिरफ्तारी के बाद पहली बार निवेशकों ने राज कॉम निवेशक संघ ने अध्यक्ष बीएम अरुण की अध्यक्षता में रविवार को बैठक की . बैठक जादूगोड़ा कॉलोनी स्थित सीआईएसएफ मैदान में की गयी. बैठक में उपस्थित हाइकोर्ट […]
प्रतिनिधि, जादूगोड़ाफोटो जादू-1- बैठक करते निवेशक व उपस्थित हाइकोर्ट के वकील राजीव कुमारजादूगोड़ा के चिटफंट किंग कमल सिंह के गिरफ्तारी के बाद पहली बार निवेशकों ने राज कॉम निवेशक संघ ने अध्यक्ष बीएम अरुण की अध्यक्षता में रविवार को बैठक की . बैठक जादूगोड़ा कॉलोनी स्थित सीआईएसएफ मैदान में की गयी. बैठक में उपस्थित हाइकोर्ट के वकील राजीव कुमार नेे कहा कि कमल सिंह के निवेशक एक बार फिर से एफआइआर करे. इसमें सभी लोग एक साथ ही थाना में जाकर थाना प्रभारी को दे, अगर नहीं लेता है तो एसएसपी को आवेदन देने में मैं खुद सहयोग करूंगा. निवेशकों की अगली बैठक तीन मई को होगी. बैठक में अमित करूवा, सरस्वती करूवा, संगीता करूवा, पुनिता मुखी, एमएन सुल्ताना, महेश्वरी नमांता, उषा सरदार समेत जादूगोड़ा, जमशेदपुर, नरवा, कालिकापुर, आसनबनी, मुसाबनी, घाटशिला आदि स्थानों से निवेशक उपस्थित थे.जादूगोड़ा में फिर भूकंप का झटकाफोटो जादू-2- घर से निकले लोग.जादूगोड़ा में रविवार को दोपहर 12:55 बजे लोगों ने भूकंप का झटका महसूस किया. भूकंप का झटका लगने से सभी लोग घर से बाहर निकल गये. दयाल मार्केट, जादूगोड़ा मोड़ , नवरंग मार्केट, राखा, माटीगोड़ा आदि स्थानों में लोगों ने भूकंप का झटका महसूस किया.