आत्महत्या रोकने के लिए हुई कार्यशाला (फोटो है मनमोहन 40)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची आमबगान के पास जेएचआरसी और आरएस मैनेजमेंट कंसलटेंसी की ओर से आत्महत्या रोकने की दिशा में ‘रुक जाना नहीं तू कहीं हार के’ कार्यक्रम के तहत रविवार को कार्यशाला आयोजित हुई. इसमें महिलाओं तथा प्रबुद्ध लोगों को प्रशिक्षण देने तथा उनकी काउंसिलिंग की गयी. एक्सएलआरआइ के गेस्ट फैकल्टी सह आरएस मैनेजमेंट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 11:04 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची आमबगान के पास जेएचआरसी और आरएस मैनेजमेंट कंसलटेंसी की ओर से आत्महत्या रोकने की दिशा में ‘रुक जाना नहीं तू कहीं हार के’ कार्यक्रम के तहत रविवार को कार्यशाला आयोजित हुई. इसमें महिलाओं तथा प्रबुद्ध लोगों को प्रशिक्षण देने तथा उनकी काउंसिलिंग की गयी. एक्सएलआरआइ के गेस्ट फैकल्टी सह आरएस मैनेजमेंट के निदेशक सुभाष चंद्र मिश्रा ने तीन घटे के प्रशिक्षण व काउसिलिंग में सफल व सार्थक जीवन जीने के टिप्स दिये. इस दौरान जेएचआरसी के मनोज मिश्रा ने भी संबोधित किया. मौके पर सालवत महतो, गुंजन राय, कल्पना राय, रागिनी, टी यशोदा, नंदनी मिश्रा सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version