दानापुर टाटा सुपरफास्ट चार घंटे लेट
जमशेदपुर. आसनसोल स्टेशन के आगे रेल लाइन बाधित होने के कारण रविवार को दानापुर टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस चार घंटे लेट से रात साढ़े नौ बजे स्टेशन पहुंची. ट्रेन का टाटानगर पहुंचने का निर्धारित समय शाम साढ़े पांच बजे है. इसके अलावा जम्मूतवी टाटा एक्सप्रेस भी चार घंटे लेट दोपहर ढाई बजे पहुंची.——–पार्सल विभाग में जल्द […]
जमशेदपुर. आसनसोल स्टेशन के आगे रेल लाइन बाधित होने के कारण रविवार को दानापुर टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस चार घंटे लेट से रात साढ़े नौ बजे स्टेशन पहुंची. ट्रेन का टाटानगर पहुंचने का निर्धारित समय शाम साढ़े पांच बजे है. इसके अलावा जम्मूतवी टाटा एक्सप्रेस भी चार घंटे लेट दोपहर ढाई बजे पहुंची.——–पार्सल विभाग में जल्द ऑनलाइन बुकिंग शुरू होगीजमशेदपुर. ट्रेन के पार्सल विभाग में जल्द ऑनलाइन बुकिंग शुरू होगी, इसके लिए रेल प्रशासन तैयारी करने में जुटा है. इस बाबत नयी संभावना तलाशने के लिए चीफ कॉमर्शियल मैनेजर (सीसीएम) अजय शंकर झा ने रविवार को स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद शताब्दी एक्सप्रेस से वे हावड़ा लौट गये. सीसीएम ने ट्रेन में पेंट्री का भी निरीक्षण किया.