-जनवरी 2012 से रुका हुआ है कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन-कंपनी को घाटे से उबरने के इंतजार में रुकी है यूनियन-कैंटीन बहिष्कार तक कर चुके हैं कर्मचारीसंवाददाता,जमशेदपुर टायो कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन 1 जनवरी 2012 से लंबित है. इसके लिए कर्मचारी यूनियन के कमेटी मेंबर पर दबाव बना रहे हैं. उनका कहना है कि कमेटी मेंबर व पदाधिकारी कंपनी को घाटे से बाहर आने के इंतजार में इतना समय बीता दिये पर पिछले दिनों ग्रेड पर वार्ता प्रारंभ की गयी जो कि प्रारंभिक दौर में है. कर्मचारियों को इस बात की सबसे अधिक चिंता है कि कंपनी की स्थिति खराब है तथा लंबे समय से ग्रेड लंबित है ऐसे में एरियर की राशि अधिक होने पर कहीं नुकसान ना उठाना पड़े. टायो में कर्मचारियों की संख्या वर्तमान में करीब 750 है. कंपनी की वित्तीय स्थिति एक नजर मेंवित्तीय वर्षघाटा2008-0918.39 करोड़2009-1011.53 करोड़2010-1130.44 करोड़2011-1253.12 करोड़2012-1333.74 करोड़2013-1475.04 करोड़2014-1568 करोड़ रुपये (अनुमानित)सही समय का इंतजार : विनोद रायटायो यूनियन के महामंत्री विनोद राय ने कहा कि पहली प्राथमिकता कंपनी को घाटे से उबारने की थी. कंपनी की स्थिति बेहतर होने पर ग्रेड निश्चित रूप से अच्छा करने के लिए ज्यादा दबाव दिया जा सकता है. यूनियन इस दिशा में प्रयास कर रही है.
Advertisement
टायो : 40 माह से लंबित है कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन
-जनवरी 2012 से रुका हुआ है कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन-कंपनी को घाटे से उबरने के इंतजार में रुकी है यूनियन-कैंटीन बहिष्कार तक कर चुके हैं कर्मचारीसंवाददाता,जमशेदपुर टायो कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन 1 जनवरी 2012 से लंबित है. इसके लिए कर्मचारी यूनियन के कमेटी मेंबर पर दबाव बना रहे हैं. उनका कहना है कि कमेटी मेंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement