अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कार्यकर्ता आगे आये : सहिस
विधायक ने पटमदा बीडीओ के साथ की बैठक, गांवों में चल रहे योजनाओं से रू- ब- रू हुएफोटो है, दिलीप 5, प्रखंड कार्यालय में बीडीओ के साथ बैठक करते विधायक रामचंद्र सहिस.प्रतिनिधि, पटमदा विधायक रामचंद्र सहिस ने रविवार को पटमदा बीडीओ प्रभात रंजन चौधरी के साथ ब्लॉक परिसर में बैठक की. बैठक में गांवों में […]
विधायक ने पटमदा बीडीओ के साथ की बैठक, गांवों में चल रहे योजनाओं से रू- ब- रू हुएफोटो है, दिलीप 5, प्रखंड कार्यालय में बीडीओ के साथ बैठक करते विधायक रामचंद्र सहिस.प्रतिनिधि, पटमदा विधायक रामचंद्र सहिस ने रविवार को पटमदा बीडीओ प्रभात रंजन चौधरी के साथ ब्लॉक परिसर में बैठक की. बैठक में गांवों में चल रही योजनाओं से रू ब रू हुए. इस मौके पर श्री सहिस ने उपस्थित आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं से गांव के गरीब व अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में आगे आने को कहा, ताकि लाभ पाने से कोई भी वंचित न रहे. एक्शन प्लान के तहत युवाओं को रोजगार देने की बातें कही. जोड़सा आदि गांव के युवकों ने कहा कि वर्ष 2012-13 के इंदिरा आवास लाभुकों को अब तक पूरी राशि नहीं मिल पायी है. बीडीओ प्रभात रंजन चौधरी ने कहा कि गांवों में बीएलओ द्वारा जारी सामाजिक आर्थिक गणना में सहयोग करने एवं राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम में छूटे परिवारों को ग्राम सभा के माध्यम से फॉर्म भर कर जमा करने को कहा. इस मौके पर अनाथबंधु कुंभकार, श्रीमंत मिश्रा, भास्कर महाली, किशोर सिंह, दीपंकर महतो, राम कृष्ण महतो आदि शामिल थे.