11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरियम्मन पूजा में जुटे कदमा वासी श्रद्धालु

(फोटो हैरी की होगी)जमशेदपुर : कदमा बाजार स्थित मंदिर में रविवार को आंध्र वासियों ने श्रद्धा पूर्वक मरियम्मन पूजा का आयोजन किया, जिसमें भारी संख्या में समाज के श्रद्धालुओं ने शिरकत की. राज्य के पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुए. आज दोपहर मंदिर में मां मरियम्मा […]

(फोटो हैरी की होगी)जमशेदपुर : कदमा बाजार स्थित मंदिर में रविवार को आंध्र वासियों ने श्रद्धा पूर्वक मरियम्मन पूजा का आयोजन किया, जिसमें भारी संख्या में समाज के श्रद्धालुओं ने शिरकत की. राज्य के पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुए. आज दोपहर मंदिर में मां मरियम्मा का कलश में आ ान किया गया. तमिलनाडु से आये पुरोहित कोदंडम बाबू चिन्नादुरइ शिवा ने विधिवत मां का आ ान किया. इसके बाद कलश को लेकर दो श्रद्धालु अरुमुगम नायडू एवं शक्ति नायडू नगर भ्रमण पर निकले जिनके साथ बाजे-गाजे के साथ पूरे समाज के लोग चल रहे थे. देर शाम तक चले माता के नगर भ्रमण में क्षेत्र में रहने वाले हर तेलुगु परिवार में माता पहुंचीं जहां परिवार वालों ने माता मरियम्मन की परंपरागत विधि-विधान के साथ पूजा कर उनका स्वागत किया एवं उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया. नगर भ्रमण वापस मंदिर परिसर पहुंच कर संपन्न हुआ, जिसके बाद पुरोहित एवं मंदिर के पुजारी मिथिलेश पांडेय ने शांति अनुष्ठान कराया. दो दिवसीय समारोह के तहत कल सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें समाज के बच्चे-बच्चियां भाग लेंगे.टिनप्लेट में भी हुई माता मरियम्मन की पूजाटिनप्लेट सिंथत माता मरियम्मा मंदिर में रविवार को क्षेत्र के दक्षिण भारतीय परिवारों ने सामूहिक रूप से माता मरियम्मा की विशेष पूजा-अर्चना की. इस आयोजन में सर्व प्रथम कद्दू की बलि दी गयी. उसके बाद कलश यात्रा निकाली गयी एवं लंगर का आयोजन किया गया. इससे पूर्व मंदिर परिसर में भूकंप में मरे लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. उक्त आयोजन में युवा जद यू के अध्यक्ष पवन कुमार पांडेय मुख्य अतिथि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें