रेल मंडल : पीसीइ अवार्ड के लिए 15 रेलकर्मी चयनित

चक्रधरपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर अवार्ड के लिए चक्रधरपुर रेलमंडल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 रेलकर्मी को एकल व समूह एवं चार रेलकर्मी को बेस्ट यूनिट अवार्ड के लिए चयनित किया गया.... प्रधान मुख्य इंजीनियर के सचिव सुवीन कुमार ने चयनित कर्मचारियों की सूची चक्रधरपुर के वरीय मंडल अभियंता (समन्वय) आर सारस्वत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 8:41 AM

चक्रधरपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर अवार्ड के लिए चक्रधरपुर रेलमंडल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 रेलकर्मी को एकल व समूह एवं चार रेलकर्मी को बेस्ट यूनिट अवार्ड के लिए चयनित किया गया.

प्रधान मुख्य इंजीनियर के सचिव सुवीन कुमार ने चयनित कर्मचारियों की सूची चक्रधरपुर के वरीय मंडल अभियंता (समन्वय) आर सारस्वत को भेजी है.

29 अप्रैल को दपू रेलवे गार्डनरीच के ऑडिटोरियम में प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर (पीसीइ) स्तर का रेलवे सप्ताह समारोह मनाया जायेगा. इस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभियंत्रण विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा.

सम्मानित होने वालों में रेलकर्मी : पीसीई अवार्ड के लिए चयनित होने वालों में राउरकेला के की-मेन रमेश राउत, चक्रधरपुर के भुवनेश्वर महतो, वरीय अनुभाग अभियंता (रेलपथ) राज खरसावां उपेंद्र प्रसाद, टाटानगर के कनीय अभियंता (पश्चिम) जलापूर्ति जी अरविंद कुमार, ट्रैक मेंटेनर क्रिस्टॉपर टोप्पो, वरीय अनुभाग अभियंता (रेलपथ) मालु बारिक, वरीय अनुभाग अभियंता (रेलपथ) बंडामुंडा ओम प्रकाश सिंह व चंदन उरांव, वरीय अनुभाग अभियंता (रेलपथ) बड़बिल सरोज कुमार नंदा, कनीय अभियंता (पश्चिम) चक्रधरपुर के संजय कुमार गुप्ता, वरीय अनुभाग अभियंता (रेलपथ) मनोहरपुर में कार्यरत राजेश गोप व सुनील कुमार पूर्ति एवं बेस्ट यूनिट अवार्ड के लिए वरीय अनुभाग अभियंता (रेलपथ) जीपी एचके महापात्र, वरीय अनुभाग अभियंता (रेलपथ) पश्चिम झारसुगड़ा जीएस स्वाईं, कार्यालय अधीक्षक पीएल बनर्जी व डीटीएम-76 के मेट एके हलदार शामिल है.