कई शिक्षकों ने छोड़ा टाकू, बनाया नया संगठन

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में शिक्षकों के अब दो संगठन होंगे. विश्वविद्यालय स्थापना काल में गठित टीचर्स एसोसिएशन ऑफ कोल्हान यूनिवर्सिटी (टाकू) का साथ कई शिक्षकों ने छोड़ दिया है. टाकू छोड़नेवालों में अधिकतर 2008 बैच के शिक्षक-शिक्षिकाएं हैं. रविवार को मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में इन शिक्षकों की एक सभा हुई. इनमें कोल्हान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 8:42 AM
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में शिक्षकों के अब दो संगठन होंगे. विश्वविद्यालय स्थापना काल में गठित टीचर्स एसोसिएशन ऑफ कोल्हान यूनिवर्सिटी (टाकू) का साथ कई शिक्षकों ने छोड़ दिया है.

टाकू छोड़नेवालों में अधिकतर 2008 बैच के शिक्षक-शिक्षिकाएं हैं. रविवार को मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में इन शिक्षकों की एक सभा हुई. इनमें कोल्हान के सभी कॉलेजों के शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थे. सभा में टाकू से मोहभंग करते हुए कोल्हान विश्वविद्यालय प्रगतिशील शिक्षक संघ का गठन किया गया. फिलहाल संघ की एक समन्वय समिति का गठन किया गया है. इसमें को-ऑपरेटिव कॉलेज के डॉ संजीव कुमार सिंह को समन्वयक बनाया गया है. इस समिति में सभी अंगीभूत कॉलेजों से एक-दो शिक्षक-शिक्षिकाओं को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. डॉ संजीव कुमार की अध्यक्षता में संघ का बायलॉज तैयार किया जायेगा. आगामी तीन-चार महीने में संघ का चुनाव कराया जायेगा. सभा में विभिन्न मांगों पर भी चर्चा हुई.

साथ ही मांगों के समर्थन में आगामी 29 अप्रैल को कुलपति से मिलने का निर्णय लिया गया. सभा में डॉ सुनीत कुमार, डॉ प्रसून दत्त सिंह, डॉ दीपंजय श्रीवास्तव समेत कोल्हान के सभी अंगीभूत कॉलेजों से आये शिक्षक शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version