महिलाओं पर अत्याचार रोकने में सरकार विफल
जमशेदपुर: अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा) की पदाधिकारी गीता मंडल (देवघर से आयीं) ने कहा कि वर्तमान सरकार राज्य में महिलाओं का शोषण और अत्याचार रोक पाने में विफल रही है. इसके खिलाफ जल्द ही सभी जिलों में संगठित रूप से आंदोलन चलाया जायेगा. वे रविवार को अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा) के […]
जमशेदपुर: अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा) की पदाधिकारी गीता मंडल (देवघर से आयीं) ने कहा कि वर्तमान सरकार राज्य में महिलाओं का शोषण और अत्याचार रोक पाने में विफल रही है. इसके खिलाफ जल्द ही सभी जिलों में संगठित रूप से आंदोलन चलाया जायेगा.
वे रविवार को अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा) के प्रथम जिला सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि व वक्ता संबोधित कर रही थीं. गोविंदपुर स्थित अंगिका सेवा सदन में उक्त सम्मेलन आयोजित था. उन्होंने कहा कि महिलाओं का शोषण और अत्याचार तभी खत्म होगा, जब वे शिक्षित और जागरूक होंगी. इस अवसर पर एप्रोच पेपर मूरत ठाकुर ने प्रस्तुत किया. सेमिनार में माले जिला सचिव एसके राय, राज्य कमेटी सदस्य ओमप्रकाश,भरत यादव, सीएसपी यादव, एसपी हलधर, विप्लव ठाकुर, जिज्ञासु जी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
जिला कमेटी गठित. सम्मेलन में 13 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में सम्मानित अध्यक्ष दौलती देवी, जिलाध्यक्ष रेखा शर्मा, उपाध्यक्ष जमुना कुजूर (मुखिया), सुमन देवी, सचिव- मूरत ठाकुर, सह सचिव- लक्ष्मी मुंडा व श्वेता शर्मा, कमेटी मेंबर सरिता बारला, सुभाषिणी देवी, सुनीता सिंह, मीना राय, नैना शर्मा, गीता शर्मा, रजनी शर्मा को शामिल किया गया.