वहीं, पारडीह दलमा की तराई में स्थित जामडीह गांव में पुजारी धनंजय पहाड़िया व सह पुजारी देवेंद्र कर्मकार ने पूजा अर्चना की. पूजा कर वनदेवी से शिकार खेलने की अनुमति तथा समय पर बारिश लाने की गुहार लगायी. इस अवसर पर फोदलोगोड़ा में दलमा बुरू सेंदरा समिति गदड़ा के राकेश हेंब्रम, सुरा बिरुली, फागुराम किस्कू, सीताराम किस्कू, बाबुराम हांसदा, पोरेश मुमरू, प्रदीप किस्कू, जामडीह में फकीर सोरेन, धनंजय पहाड़िया, देवेंद्र कर्मकार, रुही दास माझी, चुनकु माझी, रूबी माझी, कांतो किस्कू, लखन माझी, रूपाई माझी, रंगा पहाड़िया, रामप्रसाद कर्मकार, होपना माझी, प्रधान माझी, बैजनाथ माझी, मंगल माझी, बबलू कर्मकार, सुंदर हांसदा, रिंकू हांसदा, महावीर महतो व अन्य मौजूद थे.
Advertisement
दिसुआ शिकारी जुटे, विशु सेंदरा पर्व आज
जमशेदपुर: दलमा बुरू सेंदरा समिति गदड़ा व दलमा बुरू दिसुआ सेंदरा समिति के आह्वान पर दलमा में सोमवार को विशु सेंदरा पर्व मनाया जायेगा. रविवार को पारडीह-फदलोगोड़ा एवं जामडीह गांव में विशु सेंदरा की पूजा अर्चना की गयी. दलमा राजा व सेंदरा समिति गदड़ा के अध्यक्ष राकेश हेंब्रम ने पारडीह-फदलोगोड़ा के समीप पहाड़ी में सेंदरा […]
जमशेदपुर: दलमा बुरू सेंदरा समिति गदड़ा व दलमा बुरू दिसुआ सेंदरा समिति के आह्वान पर दलमा में सोमवार को विशु सेंदरा पर्व मनाया जायेगा. रविवार को पारडीह-फदलोगोड़ा एवं जामडीह गांव में विशु सेंदरा की पूजा अर्चना की गयी. दलमा राजा व सेंदरा समिति गदड़ा के अध्यक्ष राकेश हेंब्रम ने पारडीह-फदलोगोड़ा के समीप पहाड़ी में सेंदरा पूजा की.
शाम को पहुंचे दिसुआ शिकारी
विशु सेंदरा पर्व की पूर्व संध्या पर रविवार को कई दिसुआ सेंदरा वीर (शिकारी) पारडीह काली मंदिर के समीप फदलोगोड़ा व आसनबनी पहुंचे. शाम ढलने के बाद शिकारी जुटे. दलमा की तलहटी के गांवों में देर शाम तक शिकारियों का आना जारी था. आसनबनी, हलुदबनी व पातीपानी गांव के समीप सभी रात्रि विश्रम के लिए जुटे. वन विभाग की सख्ती की वजह से कई लोग शाम चार पहिये वाहनों से पहुंचे और जंगलों की ओर कूच कर गये. जबकि कई शिकारी सोमवार को तड़के शिकार के लिए जंगलों में कूच करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement