मानगोवासियों को दिया जाये होल्डिंग नंबर (27 उमा शंकर दुबे 6)
जमशेदपुर. झामुमो नेता बाबर खान ने मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी से मिलकर मानगोवासियों को जल्द होल्डिंग नंबर उपलब्ध कराने की मांग की है. इसके अलावा जाकिरनगर क्रॉस रोड नंबर दस से लेकर 17 नंबर तक की जर्जर सड़क को पिच कराने, मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड (क्रॉस रोड नंबर 21) का निर्माण कराने की मांग […]
जमशेदपुर. झामुमो नेता बाबर खान ने मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी से मिलकर मानगोवासियों को जल्द होल्डिंग नंबर उपलब्ध कराने की मांग की है. इसके अलावा जाकिरनगर क्रॉस रोड नंबर दस से लेकर 17 नंबर तक की जर्जर सड़क को पिच कराने, मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड (क्रॉस रोड नंबर 21) का निर्माण कराने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में शेख बदरुद्दीन, अब्दुल बारी अंसारी, परवेज अहमद, रेहान मुस्तफा के अलावा अन्य लोग शामिल थे.