पोटका : मनरेगा की दो योजनाओं में घपला की शिकायत (फोटो है)
– आरटीआइ कार्यकर्ता ने डीसी से जांच की मांग की – बिना काम के फर्जी वाउचर बनाकर भुगतान का आरोप जमशेदपुर. पोटका प्रखंड में मनरेगा की दो और योजनाओं में घपला का मामला सामने आया है. आरटीआइ कार्यकर्ता दिनेश महतो ने डीसी से हरिणा पंचायत में दो योजनाओं में बिना काम हुए राशि भुगतान करने […]
– आरटीआइ कार्यकर्ता ने डीसी से जांच की मांग की – बिना काम के फर्जी वाउचर बनाकर भुगतान का आरोप जमशेदपुर. पोटका प्रखंड में मनरेगा की दो और योजनाओं में घपला का मामला सामने आया है. आरटीआइ कार्यकर्ता दिनेश महतो ने डीसी से हरिणा पंचायत में दो योजनाओं में बिना काम हुए राशि भुगतान करने की शिकायत की है. उन्होंने मामले की जांच व कार्रवाई की मांग की है. उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में दिनेश महतो ने कहा है कि पोटका के हरिणा पंचायत में ( योजना संख्या 11/12-13) उदाल बारूघाट से धातकीडीह चौक तक मिट्टी मुरूम पथ निर्माण की प्राक्कलित राशि 4. 86 लाख और (योजना संख्या 26/11-12) बलियाचुआ से धातकीडीह तक मिट्टी मुरूम पथ निर्माण की प्राक्कलित राशि 2. 62 लाख रुपये थी. मनरेगा की दोनों योजनाओं में किसी प्रकार का काम नहीं किया गया. योजना संख्या 11/12-13 में 360 मजदूर और योजना संख्या 26/ 11-12 में 207 मजदूर का फर्जी वाउचर बना कर काम पूरा दिखा दिया गया और 7. 48 रुपये का घपला कर लिया गया.