परसुडीह : 10 वर्षीया बच्ची ने फूफा पर लगाया छेड़खानी का आरोप, हिरासत में (देर रात तक मामला दर्ज नहीं किया गया था)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह के गदड़ा में 10 वर्ष की बच्ची ने अपने फूफा पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों ने फूफा सुबोध कुमार गुप्ता को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. देर रात तक पुलिस को लिखित शिकायत नहीं की गयी थी. पुलिस बच्ची और सुबोध कुमार गुप्ता दोनों को थाना […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपरसुडीह के गदड़ा में 10 वर्ष की बच्ची ने अपने फूफा पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों ने फूफा सुबोध कुमार गुप्ता को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. देर रात तक पुलिस को लिखित शिकायत नहीं की गयी थी. पुलिस बच्ची और सुबोध कुमार गुप्ता दोनों को थाना में रखकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक सुबोध कुमार गुप्ता का गांव चतरा है. उसकी गोविंदपुर जनता मार्केट में कपड़े की दुकान है. एक वर्ष पूर्व सुबोध कुमार चतरा गांव गया था. वहां से अपनी भतीजी को घर की देखभाल करने और पढ़ाई कराने के लिए शहर लेकर आया था. सोमवार को सुबह स्थानीय लोगों को जानकारी मिली कि बच्ची के साथ उसके फूफा ने छेड़खानी की है. इसके बाद लोग जमा हो गये. इधर, पीडि़ता ने बताया कि पिछले एक वर्ष से वह घर में काम करती है. स्कूल में पढ़ाई भी करने जाती है. सोमवार की सुबह वह घर में पानी भर रही थी. इस बीच उसके फूफा ने आकर छेड़खानी की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर सुबोध के मुताबिक बीती रात घर में चोरी हुई है. चोर डीवीडी, सेटअप बॉक्स समेत अन्य सामान चुरा कर ले गये. वह सुबह घर आये तो देखा कि कमरे का दरवाजा खुला है और बच्ची घर में सोयी है. उन्होंने फटकार लगाते हुए उसे दो तमाचा जड़ दिया. विरोध में उसने कुछ लोगों के कहने पर छेड़खानी करने का आरोप लगा रही है.