कदमा: पार्क का गेट खुलवाने का आदेश
जमशेदपुर. एसडीओ प्रेम रंजन ने कदमा भाटिया बस्ती मंदिर पथ स्थित बागान एरिया विकास समिति के पार्क के गेट में लगे ताले को खुलवाने का आदेश जुस्को को दिया है. 20 अप्रैल को स्थानीय लोगों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर पार्क के गेट में एक व्यक्ति द्वारा ताला लगा कर रखने की शिकायत की […]
जमशेदपुर. एसडीओ प्रेम रंजन ने कदमा भाटिया बस्ती मंदिर पथ स्थित बागान एरिया विकास समिति के पार्क के गेट में लगे ताले को खुलवाने का आदेश जुस्को को दिया है. 20 अप्रैल को स्थानीय लोगों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर पार्क के गेट में एक व्यक्ति द्वारा ताला लगा कर रखने की शिकायत की थी. पार्क जुस्को का होने के कारण एसडीओ ने जुस्को को ताला खोलने का निर्देश दिया है.