कंप्यूटर साइंस से आइआइट करना चाहता है अश्विनी
दूसरी बार के प्रयास में आयी अच्छी रैंकफोटो है दशमत सोरेन काजमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल के छात्र अश्विनी कुमार ने जेइइ मेन में 276 अंक हासिल किये. परसुडीह गणेश इंक्लेव निवासी अश्विनी के पिता एम श्रीनिवास राव रेलवे कर्मचारी हैं. अश्विनी की बड़ी बहन हैदराबाद में बीटेक कर रही है. अश्विनी कंप्यूटर […]
दूसरी बार के प्रयास में आयी अच्छी रैंकफोटो है दशमत सोरेन काजमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल के छात्र अश्विनी कुमार ने जेइइ मेन में 276 अंक हासिल किये. परसुडीह गणेश इंक्लेव निवासी अश्विनी के पिता एम श्रीनिवास राव रेलवे कर्मचारी हैं. अश्विनी की बड़ी बहन हैदराबाद में बीटेक कर रही है. अश्विनी कंप्यूटर साइंस से आइआइटी करना चाहता है. उसने 2014 में भी जेइइ में कामयाबी हासिल की थी, लेकिन अंक 214 ही मिले थे. अच्छी रैंक लाने के लिए उसने दोबारा प्रयास किया और सफलता हासिल की.