कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहता है कदमा का अमन (फोटो दूबे जी का)
– अमन राज को जेइइ मेन में 251 अंक मिले जमशेदपुर. कदमा के अनिल सूर पथ निवासी अमन राज को जेइइ (मेन) में 251 अंक मिले हैं. डीएवी बिष्टुपुर का छात्र अमन कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहता है. अमन ने बताया कि वह अपने अंक से संतुष्ट नहीं है. जेइइ एडवांस में […]
– अमन राज को जेइइ मेन में 251 अंक मिले जमशेदपुर. कदमा के अनिल सूर पथ निवासी अमन राज को जेइइ (मेन) में 251 अंक मिले हैं. डीएवी बिष्टुपुर का छात्र अमन कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहता है. अमन ने बताया कि वह अपने अंक से संतुष्ट नहीं है. जेइइ एडवांस में बेहतर करने के लिए वह आठ से नौ घंटे रोजाना पढ़ाई कर रहा है. अमन के पिता कल्याण प्रसाद टाटा स्टील कर्मचारी हैं. अमन ने पहली बार जेइइ की परीक्षा दी थी. वह कंप्यूटर या इलेक्ट्रिकल क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है. अमन ने बताया कि स्कूल की परीक्षा के दौरान थोड़ा सी परेशानी होती थी. उस दौरान भी वह इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था. अमन का मानना है कि अगर कंपीटीशन की तैयारी में लय टूट जाता है, तो थोड़ी दिक्कत होती है. इस कारण से कभी भी तैयारी को बंद नहीं किया.