ओएचइ तार टूटने से तीन घंटे रेल सेवा प्रभावित

चक्रधरपुर. बड़ाबांबो व राजखरसावां के बीच ओएचइ तार टूटने से करीब तीन घंटे तक रेल परिचालन सेवा बाधित रही. तार टूटने से दुर्ग-दानापुर व आद्रा पैसेंजर ट्रेन बड़ाबांबो में तथा उत्कल एक्सप्रेस बड़ाबांबो व चक्रधरपुर के बीच रूकी रही. जानकारी के अनुसार ओएचइ तार मालगाड़ी के एन बॉक्स का दरवाजा पोल से टकराने के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 10:05 PM

चक्रधरपुर. बड़ाबांबो व राजखरसावां के बीच ओएचइ तार टूटने से करीब तीन घंटे तक रेल परिचालन सेवा बाधित रही. तार टूटने से दुर्ग-दानापुर व आद्रा पैसेंजर ट्रेन बड़ाबांबो में तथा उत्कल एक्सप्रेस बड़ाबांबो व चक्रधरपुर के बीच रूकी रही. जानकारी के अनुसार ओएचइ तार मालगाड़ी के एन बॉक्स का दरवाजा पोल से टकराने के कारण टूटा. तार रात को 8:40 बजे ठीक किया गया. इसके बाद इस मार्ग पर रेल परिचालन सामान्य हुआ.

Next Article

Exit mobile version