जिला टॉपरों में शामिल है देवनारायण हेंब्रम

जमशेदपुर. मुसाबनी के बीडीएसएलएस विद्या मंदिर हाई स्कूल के छात्र देव नारायण हेंब्रम को मैट्रिक में 444 (88.8 फीसदी) अंक मिला है. वह जिला टॉप टेन में शामिल है. देव के पिता भागाबंधी मिडिल स्कूल में सरकारी टीचर हैं. वहीं मां सालखो हेंब्रम गृहिणी हैं. दो बहनों से बड़े देव नारायण ने बताया कि वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 10:05 PM

जमशेदपुर. मुसाबनी के बीडीएसएलएस विद्या मंदिर हाई स्कूल के छात्र देव नारायण हेंब्रम को मैट्रिक में 444 (88.8 फीसदी) अंक मिला है. वह जिला टॉप टेन में शामिल है. देव के पिता भागाबंधी मिडिल स्कूल में सरकारी टीचर हैं. वहीं मां सालखो हेंब्रम गृहिणी हैं. दो बहनों से बड़े देव नारायण ने बताया कि वह दिन में भर में 8-10 घंटे पढ़ाई करता था. उसे परिवार के लोगों काफी सपोर्ट मिला है. पिता ने हर परेशानी को दूर करने में मदद की. विज्ञान उसका पसंदीदा विषय है. वह आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहता है. भागबंधी पोस्ट ऑफिस के पास रहनेवाले देव ने बताया कि वह भविष्य में बेहतर परिणाम देने का प्रयास करेगा. उसकी सफलता में सबसे बड़ा हाथ उसके माता-पिता का है, जिन्होंने उसे मेहनत करना सिखाया.

Next Article

Exit mobile version