एमटीएस कहे जायेंगे चतुर्थवर्गीय कर्मचारी

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में 1800 ग्रेड के अंदर काम करने वाले चतुर्थवर्ग के अलग-अलग 44 पदों का मर्जर कर एक पद किया जायेगा. यह पद मल्टी टॉस्किंग स्टाफ(एमटीएस) के रूप में होगा. छठे वेतनमान की सिफारिश को लागू के लिए रेलवे बोर्ड ने यह कदम उठाया है. रेलवे बोर्ड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 10:05 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में 1800 ग्रेड के अंदर काम करने वाले चतुर्थवर्ग के अलग-अलग 44 पदों का मर्जर कर एक पद किया जायेगा. यह पद मल्टी टॉस्किंग स्टाफ(एमटीएस) के रूप में होगा. छठे वेतनमान की सिफारिश को लागू के लिए रेलवे बोर्ड ने यह कदम उठाया है. रेलवे बोर्ड के सचिव ने मान्यता प्राप्त ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन( एआइआरएफ) और नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेंस (एनएफआइआर) के महासचिव को उक्त प्रस्ताव की विधिवत जानकारी देते हुए उनकी राय मांगी है. गौरतलब हो कि रेलवे में 1800 ग्रेड के अंदर काम करने वाले चतुर्थवर्ग में ट्रैकमैन, प्वाइंटमैन, ट्रॉलीमैन,हेल्पर, संटर, धोबी, कोच अटेंडेंट, पोर्टर, मार्कर समेत 44 विभिन्न पद हैं.

Next Article

Exit mobile version