बच्चों ने जाना आग से बचने के उपाय (फोटो 27 बीएसस फायर के नाम से है)
बीएसएस प्रणव चिल्ड्रेन वर्ल्ड में फायर सेफ्टी डेमोस्ट्रेशनजमशेदपुर : सोनारी स्थित बीएसएस प्रणव चिल्ड्रेन वर्ल्ड में बच्चों के बीच फायर सेफ्टी डेमोस्ट्रेशन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अग्निशामक विभाग के जिला फायर ऑफिसर गंगा खलको ने बच्चों को अग्नि से बचाव एवं आपात काल में किया जानेवाला उपाय पर विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम […]
बीएसएस प्रणव चिल्ड्रेन वर्ल्ड में फायर सेफ्टी डेमोस्ट्रेशनजमशेदपुर : सोनारी स्थित बीएसएस प्रणव चिल्ड्रेन वर्ल्ड में बच्चों के बीच फायर सेफ्टी डेमोस्ट्रेशन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अग्निशामक विभाग के जिला फायर ऑफिसर गंगा खलको ने बच्चों को अग्नि से बचाव एवं आपात काल में किया जानेवाला उपाय पर विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम में स्कूल का प्राचार्या सुमिता डे, संघ के प्रभारी सचिव स्वामी विश्वरुपानंदजी महाराज के अलावा अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.