टाटा मॉडल स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी साफ-सफाई, सलाना पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे

कहां खर्च होगी राशिटाटानगर स्टेशन, टाटानगर की छह कॉलोनियां ट्राफिक, बागबेड़ा, कैरेज, लोको, खासमहल, साउथ सेटेलमेंट कॉलोनी में नये विकास के जोनल कार्य, मरम्मत के जोनल कार्य, सभी प्लेटफॉर्म, फर्स्ट क्लास और सेकेंड क्लास वेटिंग हॉल, डोरमेटरी आदि की साफ-सफाई का कार्य.वरीय संवाददाता जमशेदपुरटाटानगर मॉडल स्टेशन पर एयरपोर्ट की तरह हाइ लेबल साफ-सफाई करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 11:04 PM

कहां खर्च होगी राशिटाटानगर स्टेशन, टाटानगर की छह कॉलोनियां ट्राफिक, बागबेड़ा, कैरेज, लोको, खासमहल, साउथ सेटेलमेंट कॉलोनी में नये विकास के जोनल कार्य, मरम्मत के जोनल कार्य, सभी प्लेटफॉर्म, फर्स्ट क्लास और सेकेंड क्लास वेटिंग हॉल, डोरमेटरी आदि की साफ-सफाई का कार्य.वरीय संवाददाता जमशेदपुरटाटानगर मॉडल स्टेशन पर एयरपोर्ट की तरह हाइ लेबल साफ-सफाई करने की योजना है. 2015-16 से बड़े पैमाने पर शुरू हो रहे इस प्रोजेक्ट पर सलाना पांच करोड़ रुपये खर्च किया जायेगा. सभी प्लेटफॉर्म, फर्स्ट क्लास और सेकेंड क्लास वेटिंग हॉल, डोरमेटरी आदि की साफ-सफाई का काम किया जायेगा. इसके लिए दपू रेलवे के भेजे गये एक प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी प्रदान कर दी है. यहां बता दें कि एक सौ करोड़ सलाना राजस्व देने वाले इस स्टेशन पर यात्रियों को हाइ क्लास की पहली बार रेगुलर साफ-सफाई की जायेगी. इसके लिए नेशनल लेबल के बड़े एजेंसी का चयन किया जायेगा. चक्रधरपुर डिवीजन रेल प्रशासन के मुताबिक टाटा स्टेशन की साफ-सफाई पर वर्तमान में 1.20 करोड़ रुपये खर्च किया जाता है, जिसमें प्लेटफॉर्म समेत स्टेशन, टाटा से खुलने वाली ट्रेनों के साफ-सफाई की जाती है. इसके अलावा टाटानगर के अंतर्गत छह अलग-अलग कॉलोनी में नये विकास के जोनल कार्य, मरम्मत के जोनल कार्य किया जायेगा. इसपर चार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इस तरह टाटानगर मॉडल स्टेशन पर और कॉलोनियों पर नौ करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version