आदित्यपुर की दो बहनों को मिला 80 फीसदी अंक फोटो है प्रियरंजन का

जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित डीएन कमानी हाई स्कूल की छात्रा प्रतिभा कुमारी और ज्योति कुमारी को मैट्रिक में 400 और 401 अंक मिले हैं. दोनों सहोदर बहनें हैं. वकील कृष्ण दयाल चौधरी की दोनों बेटियां आगे बढ़कर इंजीनियरिंग करना चाहतीं हैं. दोनों बहनों का कहना है कि वह अपने परिवार और शहर का नाम रोशन करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 11:04 PM

जमशेदपुर. बिष्टुपुर स्थित डीएन कमानी हाई स्कूल की छात्रा प्रतिभा कुमारी और ज्योति कुमारी को मैट्रिक में 400 और 401 अंक मिले हैं. दोनों सहोदर बहनें हैं. वकील कृष्ण दयाल चौधरी की दोनों बेटियां आगे बढ़कर इंजीनियरिंग करना चाहतीं हैं. दोनों बहनों का कहना है कि वह अपने परिवार और शहर का नाम रोशन करना चाहती हैं. यह परिवार महिलाओं के आत्मनिर्भरता का उदाहरण है. उसकी बड़ी बहन रश्मि ने दोनों की पढ़ाई करायी. उनकी बड़ी बहन रश्मि खुद एमएससी करने के बाद बीएड की पढ़ाई कर रही है, जबकि उससे बड़ी बहन ने बीएड की डिग्री हासिल कर ली है. वह डीएन कमानी हाई स्कूल में ही शिक्षिका के पद पर कार्यरत है. उनका एक भाई है. प्रतिभा कुमारी और ज्योति कुमारी जितनी खुश है, उससे कहीं ज्यादा उनकी बड़ी बहनें खुश है, जिन्होंने उनकी पढ़ाई करायी है. बहन रश्मि कुमारी ने बताया कि उनकी बहनें भी चाहती है कि इंजीनियरिंग करें और बेहतर कैरियर बनाये.

Next Article

Exit mobile version