संवाददाता, जमशेदपुर मैट्रिक की परीक्षा में राज खरसावां के बड़ा आदमा गांव के रहने वाले गौरव कुमार ने पूरे राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है. गौरव को मैट्रिक की परीक्षा में 95.4 फीसदी अंक हासिल हुआ है. गौरव नेतरहाट का छात्र है. मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट जारी होने से पूर्व ही उसने डीएवी बिष्टुपुर स्कूल में दाखिला लिया है. उसने बताया कि फिलहाल वह बिष्टुपुर कॉन्ट्रैक्टर एरिया में रह कर पढ़ाई कर रहा है. अपने पठन-पाठन के बारे में उसने बताया कि जब वह आठवीं क्लास में था, उस वक्त उसके पिता स्व लाल बहादुर प्रधान का देहांत हो गया. उन्हें ब्रेन ट्यूमर था. उसके पिता सरकारी स्कूल में टीचर थे. पिता के देहांत होने के बाद गौरव के पठन-पाठन पर किसी प्रकार का कोई असर ना पड़े इसके लिए उसकी मां लक्ष्मी प्रधान ने पिता का भी फर्ज निभाया और उसे कभी पिता की कमी महसूस नहीं होने दी. गौरव ने पिता के सपने को पूरा करने का संकल्प लिया और लगातार पढ़ाई की और सोमवार को जारी हुए रिजल्ट में पूरे राज्य में तीसरा स्थान हासिल करने का गौरव हासिल किया. गौरव ने कहा कि वह ट्यूशन पर विश्वास नहीं करता है. सेल्फ स्टडी की बदौलत से ही उसने यह मुकाम हासिल किया और आगे भी वह सेल्फ स्टडी के बल पर बायोटेक इंजीनियर बनना चाहता है. बायोटेक इंजीनियर बन कर वह देश के लिए काम करना चाहता है.
Advertisement
सिर से छिन गया पिता का साया, बेटा बना स्टेट थर्ड टॉपर फोटो दूबे जी
संवाददाता, जमशेदपुर मैट्रिक की परीक्षा में राज खरसावां के बड़ा आदमा गांव के रहने वाले गौरव कुमार ने पूरे राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है. गौरव को मैट्रिक की परीक्षा में 95.4 फीसदी अंक हासिल हुआ है. गौरव नेतरहाट का छात्र है. मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट जारी होने से पूर्व ही उसने डीएवी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement