मारपीट कर 60 हजार का ब्रेसलेट छीना

जमशेदपुर. सीतारामडेरा के भुइयांडीह लकड़ी टाल के समीप रमेश कुमार सिंह से मारपीट कर नकद 12 हजार रुपये समेत ब्रेसलेट छीन लिया गया. जिसकी कीमत 60 हजार रुपये है. रमेश कुमार सिंह के बयान पर सीतारामडेरा थाना में सनातन चंद्र, दिनेश शर्मा समेत पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. घटना बीते दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 12:06 AM

जमशेदपुर. सीतारामडेरा के भुइयांडीह लकड़ी टाल के समीप रमेश कुमार सिंह से मारपीट कर नकद 12 हजार रुपये समेत ब्रेसलेट छीन लिया गया. जिसकी कीमत 60 हजार रुपये है. रमेश कुमार सिंह के बयान पर सीतारामडेरा थाना में सनातन चंद्र, दिनेश शर्मा समेत पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. घटना बीते दिन की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.——एग्रिको में मारपीट कर चेन छीनीजमशेदपुर : एग्रिको रोड नंबर 13 में गोलमुरी गाढ़ाबासा निवासी नरेश कुमार पासवान के साथ मारपीट कर गले से सोने की चेन की छिनतई कर ली गयी. नरेश के बयान पर सीतारामडेरा थाना में आसिफ, दानिश, बाबर समेत 25 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. घटना 25 अप्रैल की है. नरेश अपने चाचा अनिल कुमार, बड़े भाई रोशन तथा दोस्त राजू के साथ घर लौट रहा था. रास्ते में गौरव मिला. वह बातचीत कर रहा था. इस पर सभी ने मारपीट की.