खबरें कारपोरेट व यूनियन की
एमडी ऑनलाइन 4 को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन चार मई को कर्मचारियों के सवालों का जवाब देंगे. इसे लेकर लोगों से सवाल सौंपने को कहा गया है. नबातोष साहा को टीआरएफ भेजा गयाटाटा स्टील के सिक्यूरिटी मैनेजर वर्क्स नबातोष साहा का तबादला कर दिया गया है. वे आइएल 5 स्तर के अधिकारी हैं. […]
एमडी ऑनलाइन 4 को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन चार मई को कर्मचारियों के सवालों का जवाब देंगे. इसे लेकर लोगों से सवाल सौंपने को कहा गया है. नबातोष साहा को टीआरएफ भेजा गयाटाटा स्टील के सिक्यूरिटी मैनेजर वर्क्स नबातोष साहा का तबादला कर दिया गया है. वे आइएल 5 स्तर के अधिकारी हैं. उन्हें टीआरएफ भेजा गया है. उनका यह पदस्थापन छह माह के लिए किया गया है. वेद प्रकाश बने चीफ शेयर्ड सर्विसेजटाटा स्टील यूरोप से लौटे वेद प्रकाश ठाकुर को चीफ शेयर्ड सर्विसेज टेक्नोलॉजी ग्रुप बनाया गया है. वे आइएल 3 स्तर के अधिकारी रहेंगे.