जेइइ में मिले 212 अंक जमशेदपुर. जेइइ मेन का परिणाम में उलीडीह थाना के सिपाही सुरेश कुमार दूबे के बेटा शुभम दूबे ने 212 अंक प्राप्त कर अपने परिवार के नाम को रशन किया है. शुभम विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के कक्षा 12वीं का छात्र है. उसने पहली बार ही यह परीक्षा दी है. शुभम ने बताया कि वह कक्षा 11वीं में जाने के बाद से ही इंजीनियरिंग की कोचिंग ले रहा था. दो वर्ष की तक कोर्स की पढ़ाई के साथ साथ जेइइ की तैयारी भी करता था. वह दिन भर में करीब 9-10 घंटा पढ़ाई करता था. स्कूल की छुट्टी के दिन ज्यादा पढ़ाई करता था. वह मैकेनिकल इंजीनियरिंग करना चाहता है. एनडीए की लिखित परीक्षा में भी उसका चयन हुआ था. इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद वह सीविल सर्विस की तैयारी करेगा. सिपाही सुरेश कुमार ने बताया कि बेटा की पढ़ाई के दौरान कई बार पैसा के कारण कुछ परेशानी आई थी, लेकिन जैसे-तैसे कर उसे पूरा कर दिया गया.
Advertisement
मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहता है शुभम (फोटो दूबे जी का )
जेइइ में मिले 212 अंक जमशेदपुर. जेइइ मेन का परिणाम में उलीडीह थाना के सिपाही सुरेश कुमार दूबे के बेटा शुभम दूबे ने 212 अंक प्राप्त कर अपने परिवार के नाम को रशन किया है. शुभम विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के कक्षा 12वीं का छात्र है. उसने पहली बार ही यह परीक्षा दी है. शुभम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement