स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी रोजाना होगी साफ-सफाई
जमशेदपुर. टाटानगर मॉडल स्टेशन पर एयरपोर्ट की तरह साफ-सफाई करने की योजना है. 2015-16 से बड़े पैमाने पर शुरू हो रहे इस प्रोजेक्ट पर सलाना पांच करोड़ रुपये खर्च किये होंगे. इसके लिए दपू रेलवे के भेजे गये प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दी है. सौ करोड़ सलाना राजस्व देने वाले इस स्टेशन […]
जमशेदपुर. टाटानगर मॉडल स्टेशन पर एयरपोर्ट की तरह साफ-सफाई करने की योजना है. 2015-16 से बड़े पैमाने पर शुरू हो रहे इस प्रोजेक्ट पर सलाना पांच करोड़ रुपये खर्च किये होंगे.
इसके लिए दपू रेलवे के भेजे गये प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दी है. सौ करोड़ सलाना राजस्व देने वाले इस स्टेशन पर हाइ क्लास की सफाई के लिए नेशनल लेवल की बड़ी एजेंसी का चयन किया जायेगा. चक्रधरपुर डिवीजन रेल प्रशासन के मुताबिक टाटा स्टेशन की साफ-सफाई पर वर्तमान में 1.20 करोड़ रुपये खर्च किये जाते हैं, जिसमें प्लेटफॉर्म समेत स्टेशन, टाटा से खुलने वाली ट्रेनों के साफ-सफाई की जाती है.
इसके अलावा टाटानगर के अंतर्गत छह अलग-अलग कॉलोनी में नये विकास के जोनल कार्य, मरम्मत का जोनल कार्य किया जायेगा. इसपर चार करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस तरह स्टेशन व कॉलोनियों पर नौ करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.