रघुनाथ ने मांगा यूनियन सदस्यता सर्टिफिकेट

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन में पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय को अपनी सदस्यता साबित करनी पड़ रही है. रघुनाथ पांडेय ने यूनियन की सदस्यता का सर्टिफिकेट यूनियन से मांगा है. इसके लिए अपना आवेदन दे दिया है. आवेदन महामंत्री बीके डिंडा को प्राप्त हुआ. कमेटी मेंबर सरोज पांडेय की ओर से यह आवेदन दिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2013 9:13 AM

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन में पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय को अपनी सदस्यता साबित करनी पड़ रही है. रघुनाथ पांडेय ने यूनियन की सदस्यता का सर्टिफिकेट यूनियन से मांगा है. इसके लिए अपना आवेदन दे दिया है. आवेदन महामंत्री बीके डिंडा को प्राप्त हुआ. कमेटी मेंबर सरोज पांडेय की ओर से यह आवेदन दिया गया है. इस आवेदन को देखते हुए सर्टिफिकेट देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. अब तक यह आवेदन लंबित है.

पीएन समर्थकों की बैठक
पूर्व कमेटी मेंबर शकील खान की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसमें सिक्यूरिटी को कर्मचारी नहीं मानने पर चर्चा की गयी. इस बैठक में पूर्व महासचिव एसएन सिंह, शिकायतकर्ता अनिल सिंह और सीताराम कुमार समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.

आवेदन है, सर्टिफिकेट दिया जायेगा : अध्यक्ष
टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह ने कहा कि महामंत्री के पास यह आवेदन आया है. उन्होंने इसकी जानकारी दी है. रघुनाथ पांडेय सदस्य है और उनको सर्टिफिकेट देने में कोई दिक्कत नहीं है. महामंत्री बीके डिंडा ने कहा कि रघुनाथ पांडेय की ओर से आवेदन दिया गया है. उनको सर्टिफिकेट प्रदान किया जाये या नहीं, यह विचारार्थ है. बुधवार को इसको लेकर फैसला ले लिया जायेगा. इधर, रघुनाथ पांडेय ने कहा कि आवेदन मैंने दिया है या नहीं, क्यों दिया है, इस पर कोई जवाब देना नहीं चाहता, लेकिन सदस्यता का प्रमाण मेरे पास मौजूद है. वेतन का स्लिप में यूनियन की सदस्यता का शुल्क कटता है यही सबसे बड़ा प्रमाण है.

Next Article

Exit mobile version