डिमना:ट्रेलर चालक को ट्रक ने कुचला
जमशेदपुर: डिमना रोड, विश्वकर्मा कॉलोनी, नया सब्जी बाजार के सामने मंगलवार रात 10:15 बजे अज्ञात ट्रक ने बाइक से डिमना जा रहे बागुननगर निवासी अखिलेश यादव (27) को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही अखिलेश की मौत हो गयी. घटना इतनी दर्दनाक थी कि ट्रक कई मीटर तक अखिलेश और बाइक को घसीटते हुए ले गयी. […]
जमशेदपुर: डिमना रोड, विश्वकर्मा कॉलोनी, नया सब्जी बाजार के सामने मंगलवार रात 10:15 बजे अज्ञात ट्रक ने बाइक से डिमना जा रहे बागुननगर निवासी अखिलेश यादव (27) को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही अखिलेश की मौत हो गयी. घटना इतनी दर्दनाक थी कि ट्रक कई मीटर तक अखिलेश और बाइक को घसीटते हुए ले गयी. मृतक भी पेशे से ट्रेलर चालक था. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया तथा तत्काल सड़क से अतिक्रमण हटाने की मांग पुलिस से की. लेकिन पुलिस कोई ठोस आश्वासन नहीं दे पायी.
उलीडीह पुलिस ने सड़क से शव उठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की जेब से मिले कागजात के आधार पर पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित किया है.
चालक था अखिलेश
अखिलेश मूल रूप से झारखंड के पलामू, छतरपुर का निवासी था. जमशेदपुर में वह बागुननगर में रहता था और मंगलवार को हीरो होंडा पैशन प्लस-जेएच05एटी-7597 से गोदाम जा रहा था. परिवार में पत्नी के अलावा तीन लड़की और एकलड़का है. जबकि घर में चार भाई और दो बहनों में वह सबसे बड़ा था. बागुननगर में वह किराये के मकान में रहता था.