जेइइ मेन में लहराया मिस्ट प्लस शानदार प्रदर्शन (फोटो : 28 मिस्ट प्लस)

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरजेइइ मेन परीक्षा में साकची स्थित मिस्ट प्लस के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. संस्थान के निदेशक राजेश तिवारी ने बताया कि इस बार भी देश भर में संस्थान के विद्यार्थियों का उम्दा प्रदर्शन रहा है. इस बार शहर से संस्थान के 293 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में सफलता पायी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 10:05 PM

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरजेइइ मेन परीक्षा में साकची स्थित मिस्ट प्लस के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. संस्थान के निदेशक राजेश तिवारी ने बताया कि इस बार भी देश भर में संस्थान के विद्यार्थियों का उम्दा प्रदर्शन रहा है. इस बार शहर से संस्थान के 293 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में सफलता पायी है. इनमें सौरभ कुंडू, अक्षय कुमार, आकांक्षा पातर, अभिषेक कुमार पांडेय, अनुराग कुमार, अभय कुमार, गौरव कुमार भास्कर, अनुकूल राज, राकेश दूबे, कुमारी प्रेरणा मलिक, विजय लक्ष्मी, रवि राज, अपर्णा कुमारी महतो, संजय कुमार, प्रियंका कुमारी महतो, मनीषा कुमारी, रवि शंकर, आनंद कुमार पासवान, हुकीम चंद कालिंदी, अंकित कुमार, राहुल कुमार, दूरबिज केवट, लव महतो, अमित सिरका, रमन कुमार शर्मा, चिन्मय साहू, रोहन कुमार, श्रुति पुरोहित, आदित्य पुरोहित, समुन एवं अन्य छात्र-छात्राएं शामिल हैं. श्री तिवारी ने सफल छात्र-छात्राओं के जेइइ एडवांस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन की कामना की है. उन्होंने कहा है कि किसी भी संस्थान की सफलता में मुख्यत: वहां के शिक्षक, पाठ्य सामग्री, टेस्ट सीरीज व शैक्षणिक वातावरण को श्रेय जाता है. संस्थान में ऐसे कई शिक्षक हैं, जो कई बड़े जाने-माने शिक्षण संस्थानों में व आइआइटीयन रहे हैं. वर्तमान में ऐसे शिक्षक इस संस्थान से जुड़े हैं. श्री तिवारी ने इस सफलता के लिए संस्थान के विद्यार्थियों व शिक्षकों के परिश्रम को श्रेयस्कर बताया है.

Next Article

Exit mobile version