शहीद निर्मल महतो सेवा सदन का 24वां वर्षगांठ समारोह मनाया- फोटो-ऋषि तिवारी की
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरकदमा-शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-3 में शहीद निर्मल महतो सेवा सदन का 24वां वर्षगांठ समारोह मनाया गया. इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्य संरक्षक बेली बोधनवाला ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समाज की उन्नति के साथ सामाजिक कार्य जरूरी है. हमें अपने के कमजोर तबके के […]
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरकदमा-शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-3 में शहीद निर्मल महतो सेवा सदन का 24वां वर्षगांठ समारोह मनाया गया. इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्य संरक्षक बेली बोधनवाला ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समाज की उन्नति के साथ सामाजिक कार्य जरूरी है. हमें अपने के कमजोर तबके के लोगों के जीवन को हर स्तर से ऊंचा उठाने का प्रयत्न करना चाहिए. टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष-आर रवि प्रसाद एवं जिले सिविल सर्जन डॉ एसके झा का नागरिक अभिनंदन किया गया. संस्था के महासचिव-सुभाष बोस ने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया. कार्यक्रम में नेपाल व भारत के विभिन्न राज्यों में आये भू-कंप में मारे गये लोगों की आत्मा की संतुष्टि के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. इस कार्यक्रम में डॉ शाहिर पॉल, शिवलाल महतो, गौतम बोस, रूपेश ठाकुर, उमेश राम, विनय रजक, अवधेश कुमार, राजेश भगत, एसी बारिक, संगीता देवी, प्रदीश केशरी, सुकुमार सुई, मदन साव व नंद यादव आदि मौजूद थे.