बुद्ध जयंती की तैयारियों में जुटे नगर के बौद्ध
4 मई को साकची बोधि मंदिर में आयोजित होगा समारोहलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर नगर का बौद्ध धर्मावलंबी समुदाय अपना सबसे बड़ा पर्व ‘बुद्ध पूर्णिमा’ मनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है. बुद्ध पूर्णिमा सोमवार (4 मई) को है. जमशेदपुर बोधि सोसायटी के साकची स्थित बुद्ध मंदिर में 2559वें पावन बुद्ध जयंती समारोह आयोजित किया जायेगा, जिसकी तैयारियों […]
4 मई को साकची बोधि मंदिर में आयोजित होगा समारोहलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर नगर का बौद्ध धर्मावलंबी समुदाय अपना सबसे बड़ा पर्व ‘बुद्ध पूर्णिमा’ मनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है. बुद्ध पूर्णिमा सोमवार (4 मई) को है. जमशेदपुर बोधि सोसायटी के साकची स्थित बुद्ध मंदिर में 2559वें पावन बुद्ध जयंती समारोह आयोजित किया जायेगा, जिसकी तैयारियों में सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ ही बौद्ध परिवारों के बच्चे-बच्चियों से लेकर बुजुर्ग तक जुटे हुए हैं. बोधि सोसायटी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सोसायटी की ओर से परंपरागत पूजा-अर्चना के साथ ही कई सेवा कार्य भी किये जायेंगे, जबकि बौध धर्मावलंबी परिवारों के बच्चे-बच्चियों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा, जिनकी तैयारियां चल रही हैं. सोमवार को प्रात: 6 बजे विश्व शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना के साथ जयंती समारोह के कार्यक्रमों की शुरुआत होगी जो संध्या 5 बजे धार्मिक प्रवचन के साथ संपन्न होंगे. उस दिन पूर्वाह्न 9:15 बजे से सोसायटी परिसर में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप सह स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा, जबकि 10 बजे से भगवान बुद्ध की परंपरागत रूप से पूजा-अर्चना की जायेगी. 11:30 बजे बौद्ध भिक्षुओं को भोजन कराने के पश्चात सामूहिक भोज का आयोजन होगा, जिसमें सभी श्रद्धालु भाग लेंगे. अपराह्न 2:30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आरंभ होंगे, जिनमें नृत्य, संगीत, पर्यावरण संरक्षण पर आधारित नाटक एवं बांग्ला संगीत जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे. संस्था की ही सदस्य एस बरुआ के नेतृत्व में समाज के बच्चे-बच्चियां इनकी तैयारियों में लगे हुए हैं.