मालिकाना हक पर राजनीति कर रहे सीएम : फिरोज खान (28 मनमोहन 1)
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झाविमो महानगर अध्यक्ष हाजी फिरोज खान ने कहा कि 108 बस्तियों को मालिकाना देने के मामले में मुख्यमंत्री की चुप्पी उनकी इच्छाशक्ति में कमी को दर्शाता है. मालिकाना हक के नाम पर 20 वषार्ें से राजनीति हो रही है. सीएम बनने के बाद उन्होंने इस दिशा में कोई पहल नहीं की है. […]
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झाविमो महानगर अध्यक्ष हाजी फिरोज खान ने कहा कि 108 बस्तियों को मालिकाना देने के मामले में मुख्यमंत्री की चुप्पी उनकी इच्छाशक्ति में कमी को दर्शाता है. मालिकाना हक के नाम पर 20 वषार्ें से राजनीति हो रही है. सीएम बनने के बाद उन्होंने इस दिशा में कोई पहल नहीं की है. मंगलवार को साकची सरकार बिल्डिंग कार्यालय में वे प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि चार मई को भूमि अधिग्रहण और स्थानीयता नीति के विरोध में बंद सफल करायेंगे. झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने बिल का विरोध करने का आग्रह किया है. झाविमो सभी स्कूल, होटल, बस एसोसिएशन, टाटा मोटर्स सेंट्रल बस, दुकानदार एसोसिएशन को पत्र लिखकर बंद में सहयोग की मांग करेगा. संवाददाता सम्मेलन में महासचिव बबुआ सिंह, आलोक वाजपेयी, नसीम अंसारी, गुुरदयाल सिंह, नसीम अंसारी, दिलीप प्रेम, युवा मोरचा अध्यक्ष पप्पू सिंह, अमीर अली सहित अन्य मौजूद थे.