माधुरी के फैन पप्पू सरदार ने पीएम राहत कोष में 11 हजार दिये

जमशेदपुर. भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार ने पीएम राष्ट्रीय आपदा राहत कोष में 11 हजार रुपये जमा किया है. लौहनगरी से सबसे पहले पप्पू सरदार ने पीएनबी की साकची शाखा से पीएम राहत कोष खाता में उक्त राशि जमा करायी. पप्पू सरदार ने कारगिल, सुनामी, गुजरात, उतराखंड तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 10:05 PM

जमशेदपुर. भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार ने पीएम राष्ट्रीय आपदा राहत कोष में 11 हजार रुपये जमा किया है. लौहनगरी से सबसे पहले पप्पू सरदार ने पीएनबी की साकची शाखा से पीएम राहत कोष खाता में उक्त राशि जमा करायी. पप्पू सरदार ने कारगिल, सुनामी, गुजरात, उतराखंड तथा श्रीनगर आपदा के दौरान पीएम राहत कोष में राशि जमा करायी थी.