घाघीडीह मौजा में कन्या उच्च विद्यालय बनाने की मांग पर डीइओ से मिले ग्रामीण, कहावरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिले की बड़ी आबादी वाले घाघीडाह मौजा में एक अदद कन्या उच्च विद्यालय नहीं है. मौजा में कन्या उच्च विद्यालय की स्थापना की मांग को लेकर यूथ डिबेट सोसाइटी व मौजा के ग्रामीण पिछले कई वर्ष से संघर्षरत हैं. इसी क्रम में मंगलवार को सोसाइटी के बैनर तले ग्रामीण व प्रतिनिधि जिला शिक्षा पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा से मिले. श्री सिन्हा ने बताया कि मौजा में कन्या उच्च विद्यालय के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा गया है. स्वाकृति मिलते ही विद्यालय की शुरुआत होगी. इससे सोसाइटी के लोग व ग्रामीण संतुष्ट नहीं हुए. उन्होंने कहा कि इस तरह का आश्वासन पहले भी मिलता रहा है. उन्होंने कहा कि अगले 15 दिनों के अंदर उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो वे मुख्यमंत्री आवास के समक्ष आमरण अनशन पर बैठेंगे. उन्होंने बताया कि इस मांग के संबंध में उपायुक्त को 56 बार ज्ञापन सौंपा जा चुका है. वर्ष 2013 में 24 से 28 अप्रैल तक प्रखंड कार्यालय, 2 से 3 जुलाई तक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के अलावा उपायुक्त कार्यालय के समक्ष बेमियादी धरना दिया गया था. हर बार आश्वासन के बाद भी अब तक मौजा में कन्या उच्च विद्यालय की मांग पूरी नहीं हो सकी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलनेवालों में बहादुर किस्कू, संतोष जायसवाल, सुशील खां, शंकर पात्रो, भरत जोड़ा, महेंद्र आल्डा, नंदलाल सरदार, मिथुन चक्रवर्ती, संतोष केवट समेत अन्य लोग शामिल थे.
लेटेस्ट वीडियो
उच्च विद्यालय नहीं, तो सीएम आवास के समक्ष आमरण अनशन (फोटो : उमा 5.)
घाघीडीह मौजा में कन्या उच्च विद्यालय बनाने की मांग पर डीइओ से मिले ग्रामीण, कहावरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिले की बड़ी आबादी वाले घाघीडाह मौजा में एक अदद कन्या उच्च विद्यालय नहीं है. मौजा में कन्या उच्च विद्यालय की स्थापना की मांग को लेकर यूथ डिबेट सोसाइटी व मौजा के ग्रामीण पिछले कई वर्ष से संघर्षरत हैं. […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
