होमगार्ड जवान की कोलकाता में मौत (फोटो : मनमोहन की तसवीर)
जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल में पदस्थापित होमगार्ड जवान कुमुद रंजन की सोमवार की शाम कोलकाता के एक अस्पताल में मौत हो गयी. वह सीतारामडेरा का रहने वाला था. सोमवार को देर रात शव जमशेदपुर लाया गया. उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गत 18 अप्रैल को गुजराती […]
जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल में पदस्थापित होमगार्ड जवान कुमुद रंजन की सोमवार की शाम कोलकाता के एक अस्पताल में मौत हो गयी. वह सीतारामडेरा का रहने वाला था. सोमवार को देर रात शव जमशेदपुर लाया गया. उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गत 18 अप्रैल को गुजराती सनातन समाज के पास बाइक से गिरने से कुमुद घायल हो गया था. उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी. इलाज के दौरान टीएमएच में कुछ दिन तक तबीयत में सुधार होने के बाद अचानक उसे सीसीयू में रेफर कर दिया गया था. वहां से कोलकाता रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.