जॉब रेडी ग्रेजुएशन प्लस से सवारें भविष्य

-जीआइआइटी ने ग्रेजुएशन के साथ स्किल डेवलपमेंट का कोर्स शुरू कियासंवाददाता, जमशेदपुर ग्रेजुएशन के बाद नौकरी आज की सबसे बड़ी समस्या है. इस समस्या के समाधान के लिए जीआइआइटी ने ग्रेजुएशन के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट और प्रतियोगिता परीक्षा को मिलाकर जॉव रेडी ग्रेजुएशन प्लस का रूप दिया है. किसी को भी नौकरी प्राइवेट व सरकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 6:04 PM

-जीआइआइटी ने ग्रेजुएशन के साथ स्किल डेवलपमेंट का कोर्स शुरू कियासंवाददाता, जमशेदपुर ग्रेजुएशन के बाद नौकरी आज की सबसे बड़ी समस्या है. इस समस्या के समाधान के लिए जीआइआइटी ने ग्रेजुएशन के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट और प्रतियोगिता परीक्षा को मिलाकर जॉव रेडी ग्रेजुएशन प्लस का रूप दिया है. किसी को भी नौकरी प्राइवेट व सरकारी दो ही सेक्टर में मिलती है. प्राइवेट सेक्टर उन्हीं छात्रों को नौकरी देती है, जिनमें उन कंपनियों के आवश्यकता अनुरूप स्किल हो. जो छात्र सिलेबस के साथ अपना स्किल डेवेलप करते हैं उन्हें प्राइवेट सेक्टर में नौकरी मिल जाती है. सरकारी और पब्लिक सेक्टर में नौकरी प्रतियोगिता परीक्षा से होती है. इन परीक्षाओं में रीजनिंग, वरवल एबिलीटी, जीके-जीएस और कंप्यूटर से सवाल एक साथ पूछे जाते हैं. प्रत्येक प्रश्न को हल करने के लिए 35 सेकेंड मिलते हैं. सिर्फ ग्रेजुएशन के सिलेबस की पढ़ाई से इन परीक्षाओं में सफलता नहीं मिल सकती है. बिष्टुपुर एन रोड स्थित जीआइआइटी ने इस दिशा में पहल की है अब ग्रेजुएशन बीएससी आइटी, बीसीए, बीबीए, बी कॉम के सिलेबस के पढ़ाई के साथ स्किल डेवलमेंट और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की व्यवस्था एक साथ की है. अब अभिभावक जीआइआइटी में अपने बच्चों को बीएससी आइटी, बीसीए, बीबीए, बी कॉम में ग्रेजुएशन करा कर उनका उज्जवल भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version