बिष्टुपुर: चोरी के वाहन के साथ एक गिरफ्तार (दुबेजी 24 )
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर पुलिस ने वाहन चोरी में मानगो आजादनगर, रोड नंबर 11 निवासी मो जमाल को गिरफ्तार किया है. जमाल की निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक बरामद की गयी है. पुलिस ने मो जमाल को जुबिली पार्क में चोरी की बाइक खरीदकर चलाने के आरोप में पकड़ा है. इसकी जानकारी बिष्टुपुर थाना में […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर पुलिस ने वाहन चोरी में मानगो आजादनगर, रोड नंबर 11 निवासी मो जमाल को गिरफ्तार किया है. जमाल की निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक बरामद की गयी है. पुलिस ने मो जमाल को जुबिली पार्क में चोरी की बाइक खरीदकर चलाने के आरोप में पकड़ा है. इसकी जानकारी बिष्टुपुर थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डीएसपी जसिंता केरकेट्टा ने दी. उन्होंने कहा कि मो जमाल ने चोरी की बाइक विजय सिंह से खरीदी है. विजय मानगो का रहने वाला है. विजय गिरोह का सरगना है. विजय अपने गिरोह के सदस्यों की मदद से जुुबिली पार्क, टीएमएच गेट में बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था. चोरी की बाइक का विजय नकली कागजात बनाकर 10 से 15 हजार रुपये में ग्राहक खोजकर बेच देता था. पुलिस के मुताबिक पिछले दो वर्ष से मो जमाल चोरी की बाइक खरीद कर चला रहा था. पुलिस को उक्त सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली.