profilePicture

पटमदा व बोड़ाम में आंधी पानी से दर्जनों पेड़ गिरे

फोटो है, दिलीप 1, पटमदा प्रखंड परिसर में स्थित डवाकरा भवन में गिरा पेंड़, 2 पानी से लबालब हुए खेत.पटमदा. पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार शाम आयी आंधी-पानी में दर्जनों पेड़ गिर गये. तेज हवा से कई जगह घरों के छप्पर उड़ गये. टाटा-पटमदा मुख्य मार्ग पर पेड़ की डाली गिरने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 6:04 PM

फोटो है, दिलीप 1, पटमदा प्रखंड परिसर में स्थित डवाकरा भवन में गिरा पेंड़, 2 पानी से लबालब हुए खेत.पटमदा. पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार शाम आयी आंधी-पानी में दर्जनों पेड़ गिर गये. तेज हवा से कई जगह घरों के छप्पर उड़ गये. टाटा-पटमदा मुख्य मार्ग पर पेड़ की डाली गिरने से रास्ता जाम हो गया. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पटमदा ब्लॉक परिसर में स्थित डवाकरा भवन में विशाल पेड़ गिरने के बाद हुई जोरदार आवाज से अधिकारी व कर्मचारी भयभीत हो गये. डेढ़ घंटे तक तेज आंधी व बारिश में खेतों में पानी भर गया. आंधी-पानी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.लगातार बारिश से सब्जियां बरबाद, किसान बेहाल कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से किसानों के खेत में लगाये गये टमाटर, लौकी, करेला, नेनुआ, झिंगा, भिंडी, मूली आदि हरी साग-सब्जियां बरबादी के कगार पर पहुंच गयी है. बिन मौसम बारिश के कारण किसान हरी सब्जियां कौड़ी के भाव बेचने को विवश है. आगे यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में सब्जियों की कीमत में इजाफा होने का अनुमान है. प्राकृतिक की इस मार से क्षेत्र के किसान बेहाल व बेबश महसूस कर रहे.

Next Article

Exit mobile version