घाटशिला में ले सकते हैं

प्रधान सचिव ने की योजनाओं के चयन, प्रगति की समीक्षासंवाददाता, जमशेदपुर राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मनरेगा के श्रम बजट और योजनाओं के चयन को लेकर प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान डीसी डॉ अमिताभ कौशल, डीडीसी डॉ लाल मोहन महतो सहित जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 6:04 PM

प्रधान सचिव ने की योजनाओं के चयन, प्रगति की समीक्षासंवाददाता, जमशेदपुर राज्य के ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मनरेगा के श्रम बजट और योजनाओं के चयन को लेकर प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान डीसी डॉ अमिताभ कौशल, डीडीसी डॉ लाल मोहन महतो सहित जिले के तमाम बीडीओ उपस्थित थे. जिले के छह प्रखंडों (पटमदा, बोड़ाम, घाटशिला, चाकुलिया, पोटका, धालभूमगढ़ ) में सीएफटी की सवा करोड़ की योजनाएं चल रही हंै. प्रधान सचिव ने पुरानी योजनाओं को जल्द पूरा करने और नयी योजनाओं को मंजूरी देने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने मनरेगा का ओपनिंग बैलेंस, जॉब कार्ड धारकों की आधार सीडिंग, एकाउंट फ्रीजिंग, कनवर्जेस की समीक्षा की. पंचायत स्तर से एफटीओ सृजित होना है. इसलिए मुखिया,रोजगार सेवक का डिजिटल सिग्नेचर बनवाने को कहा. इसके अलावा उन्होंने इंदिरा आवास, आवास में सॉफ्ट की इंट्री, डीसी बिल, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन, एसीए और मनरेगा में आयी शिकायतों की समीक्षा की. प्रधान सचिव ने विकास योजनाओं में तेजी लाने और लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने में किसी तरह का कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया. असंगठित मजदूरों का होगा निबंधन मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये श्रम सचिव राहुल शर्मा ने डीसी, डीडीसी और डीएलसी से असंगठित मजदूरों के निबंधन की तैयारियों की समीक्षा की. असंगठित मजदूरों का कैंप लगा कर निबंधन कराया जायेगा. ब्लॉक स्तर पर बीडीओ, शहरी क्षेत्र में टैक्स दारोगा निबंधन पदाधिकारी होंगे. शहर में वार्ड और प्रखंड स्तर पर कैंप लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version