साईं नाथ के भजनों पर देर रात तक झूमे श्रद्धालु

(फोटो आयेगी)दिल्ली के हमसर हयात ने पेश किये भजन काशीडीह पूजा मैदान में साईं महोत्सव आयोजितऑल साईं डिवोटीज ने आयोजित किया समारोहजमशेदपुर : ऑल साईं डिवोटीज, जमशेदपुर की ओर से मंगलवार को एक दिवसीय साईं महोत्सव का आयोजन किया गया. हालांकि संध्या समय अचानक आयी भारी आंधी एवं बारिश के कारण उक्त अनुष्ठान के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 6:04 PM

(फोटो आयेगी)दिल्ली के हमसर हयात ने पेश किये भजन काशीडीह पूजा मैदान में साईं महोत्सव आयोजितऑल साईं डिवोटीज ने आयोजित किया समारोहजमशेदपुर : ऑल साईं डिवोटीज, जमशेदपुर की ओर से मंगलवार को एक दिवसीय साईं महोत्सव का आयोजन किया गया. हालांकि संध्या समय अचानक आयी भारी आंधी एवं बारिश के कारण उक्त अनुष्ठान के लिए काशीडीह दुर्गा पूजा मैदान में की गयी सारी तैयारियां ध्वस्त हो गयीं, लेकिन साईं भक्तों ने दुबारा वहीं व्यवस्था खड़ी कर ली. रात्रि 7:00 बजे तक मैदान में भक्त जुटने लगे. रात्रि 8:00 बजे के करीब साईं नाथ के शृंगार के बाद उनकी धूप आरती की गयी, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इसके बाद भजनों का कार्यक्रम आरंभ हुआ, जिसमें दिल्ली से आये मशहूर भजन गायक हमसर हयात एवं उनकी टीम ने देर रात तक भजन प्रस्तुत किये. उनके भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूमते रहे. साईं महोत्सव को सफल बनाने में संगठन के विनायक शंकर, राजकुमार लारोकर, पंकज लारोकर, प्रसन्न कुमार, अशोक सिंह, धर्मेंद्र मिश्रा आदि पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अहम भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version