एमजीएम : सिपाही ने नशे में गार्ड से की धक्कामुक्की (फोटो मनमोहन 47 )
संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल के कैदी वार्ड के सिपाही जेशन नाग के खिलाफ एमजीएम के होमगार्ड जवान पंकज कुमार सिन्हा और संतोष कुमार यादव के साथ अभद्र व्यवहार का मामला दर्ज कराया गया है. घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे की है. घटना की सूचना होमगार्ड के जवानों ने फोन पर सिटी एसपी चंदन झा […]
संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल के कैदी वार्ड के सिपाही जेशन नाग के खिलाफ एमजीएम के होमगार्ड जवान पंकज कुमार सिन्हा और संतोष कुमार यादव के साथ अभद्र व्यवहार का मामला दर्ज कराया गया है. घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे की है. घटना की सूचना होमगार्ड के जवानों ने फोन पर सिटी एसपी चंदन झा दी. सिटी एसपी के आदेश पर साकची थाना प्रभारी गोपाल सिंह जांच के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिपाही सिविल ड्रेस में एमजीएम अस्पताल आया. वहीं ड्यूटी कर रहे संतोष कुमार यादव पर अपशब्द का प्रयोग किया. इसका कारण पूछने पर होमगार्ड जवान पंकज कुमार सिन्हा को सिपाही जेशन नाग ने धक्का देकर कॉलर पकड़ लिया. इससे उसकी वर्दी का बटन टूट गया. साकची थाना प्रभारी गोपाल सिंह ने बताया कि कैदी वार्ड के सिपाही से पूछताछ की जा रही है. होमगार्ड के जवानों ने लिखित शिकायत की है. होमगार्ड के जवानों के अनुसार सिपाही जेशन नाग नशे की हालत में था. थाना प्रभारी ने की जांच घटना के बाद साकची थाना प्रभारी गोपाल सिंह ने होमगार्ड की ड्यूटी रजिस्टर की जांच की. उन्होंने पाया कि 15 गार्ड में से 7 गार्ड ड्यूटी पर मौजूद थे. उसके बाद साकची पुलिस ने कैदी वार्ड में सिपाहियों की ड्यूटी रजिस्टर की जांच की. सभी सिपाही को सही ढंग से ड्यूटी करने का आदेश दिया.