आंधी व बारिश से सारंडा के गांवों व सीआरपीएफ कैंपों में भारी नुकसान
संवाददाता, किरीबुरूबीती शाम आयी तेज आंधी व बारिश से सारंडा के गांवों व सीआरपीएफ कैंपों में भारी नुकसान की खबर है. छोटानागरा स्थित सीआरपीएफ कैंप में लगा टेंट, सेटेलाइट फोन एंटीना का टावर, टाटा स्काई का एंटीना, संतरी पोस्ट व जेनरेटर रूम की छत आदि उड़ गयी. इसके अलावा जोजोगुटू, करमपदा, छोटानागरा, मेघाहातुबुरू, किरीबुरू आदि […]
संवाददाता, किरीबुरूबीती शाम आयी तेज आंधी व बारिश से सारंडा के गांवों व सीआरपीएफ कैंपों में भारी नुकसान की खबर है. छोटानागरा स्थित सीआरपीएफ कैंप में लगा टेंट, सेटेलाइट फोन एंटीना का टावर, टाटा स्काई का एंटीना, संतरी पोस्ट व जेनरेटर रूम की छत आदि उड़ गयी. इसके अलावा जोजोगुटू, करमपदा, छोटानागरा, मेघाहातुबुरू, किरीबुरू आदि दर्जनों गांवों के ग्रामीणों की एजबेस्टस शीट, टाली आदि उड़ गये. सारंडा में दर्जनों हरे पेड़ धराशायी हो गये. कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. अर्थात किसी के घायल या मौत की खबर नहीं है.